Tuesday, September 24, 2019

एक आईआईटियन की सोनभद्र/सिंगरौली जिले की निस्वार्थ सेवा का परिचय

महान विभूतियों को पढ़ते-पढ़ते बिहार राज्य के दरभंगा जिले के एक सुदूर गॉव लतराहा में एक बालक शांता कुमार राष्ट्र सेवा एवं देश सेवा के स्वप्न देखता हुआ बड़ा होता है।   देश के महान विभूतियों, साधु-संतो एवं भारत के महान संस्कृति की अनुभूति उसके बालमन में ही होने लगी थी। सेवा का माध्यम शिक्षा होगी, ऐसा उसने बचपन में तय कर लिया था। चार दीवारों में बंद माँ की विवशता से सामाजिक ताना-बाना में जकड़ी संभ्रांत महिलाओं का दर्द भी उसने समझा था। जब वह कक्षा तीन में ही था, अपने आस-पास के गरीब बच्चों को घर पर बुलाना और उसे माँ के द्वारा पढ़वाने के माध्यम से उसने शिक्षा के साथ साथ माँ के एकाकीपन को भी तोड़ने का काम किया था। जाति-प्रथा के दंश को उसने समझा था, तब तो तमाम विरोध एवं लांछनाओं के बाद भी उसने गॉव के अछूत बच्चों के साथ खाना खाना, पानी पीना एवं होली खेलना शुरू कर दिया था। जावेद के साथ बैठकर उस बाल उम्र में हिन्दू- मुस्लिम एकता पर विचार भी करना शुरू कर दिया था। समाज में परिवर्तन लाने के लिए उच्च शिक्षा अनिवार्य है, वह पढाई भी मन लगा कर करने लगा. छठी कक्षा में उसका जवाहर नवोदय विद्यालय , दरभंगा में नामांकन हो जाता है, और वह गॉव से शहर चला आता है. धीरे धीरे उस ज्ञात होता है, कि  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में पढ़ने के बाद छात्र अभियंता बन जाता है और समाज में मान बढ़ता है, जिससे समाज के लिए अच्छे-अच्छे काम किये जा सकते है. उसके अनवरत लगन, मेहनत  एवं ईश्वर की कृपा से उसे देश की सर्वोच्च संस्था आई आई टी बॉम्बे में प्रवेश मिल जाता है. शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्य के प्रति भी रूचि भी बढ़ती गयी. इस क्रम में नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों को इकठ्ठा कर इस विषय पर विचार करना भी शुरू कर देता है.  जिस तरह मन की भावना प्रबल होती जाती है, ईश्वर सेवा के द्वार खोलना प्रारम्भ कर देता है. इसी क्रम में आई आई टी में चल रहे ग्रुप फॉर रूरल एक्टिविटी का साथ मिल जाता है. इस माध्यम से आस-पास के मलिन बस्ती  में जाने, लोगो के दुःख दर्द समझने उनके बच्चों को शिक्षा देने का अवसर प्राप्त होता है. आई आई टी के भूतपूर्व छात्रों द्वारा संचालित प्रतियोगिता "लाइफ अनलिमिटेड" में प्रथम स्थान प्राप्त होता है और पुरस्कार स्वरुप ४०००० रुपये मिलते हैं. इससे वह केरल के एक छोटे से गॉव के विद्यालय में एक साप्ताहिक कार्यक्रम एवं दरभंगा जिले में एक पुस्तकालय भी खोलते है

         सेवा करने की इच्छा प्रबल होती जा रही थी. उसी समय एनटीपीसी में नौकरी लग जाती है और सोनभद्र के शक्ति नगर जाता है. यहाँ की गरीबी देखकर यहीं सेवा कार्य करने का मन बना लेता है, और मन में छुपी हुई आकांक्षा, आईएएस की तयारी करने, का परित्याग कर देता है. अपने अभियंता मित्रों को इकठ्ठा कर प्रयास टीम बनता हैं और मजदूरों की बस्ती शिवाजीनगर में गरीब बच्चों के लिए शिक्षा देना प्रारम्भ करता है. लेकिन कुछ ही दिनों में सबका मनोबल टूटने लगता है क्यूंकि बच्चे कुछ भी सीख नहीं पा रहे थे.
       स्वयंप्रेरित सेवा का भाव होसबसे अपनों सा लगाव हो तो परिस्थितियाँ विपरीत होने पर मार्ग छोड़ने के बजाय नया मार्ग ढूंढता है. इसी क्रम में खेल-कूद, योग इत्यादि के माध्यम से बच्चों में अनुशासन एवं सीखने की क्षमता को विकसित करता है और धीरे-धीरे बच्चे सीखने भी लगते हैं. अपने सेवा कार्य को विस्तार देने के लिए एवं मित्रों में सेवा भाव जगाने एवं सुदृढ़ करने हेतु सेवा समर्पण संसथान द्वारा संचालित एवं वनवासी कल्याण आश्रम से सम्बद्ध सेवा कुञ्ज आश्रम, कारीडार चपकी की सामाजिक यात्रा का प्रारम्भ किया।
    अपने कुछ साथियों को प्रेरित कर सभी लोग चार किमी दूर के सबसे अविकसित गॉव जहाँ कोई दूकान भी था, रक्षा बंधन के दिन गरीब बच्चों को राखी बांधने चला गया. अधनंगे धूल-धूसरित बच्चों को इकठ्ठा कर उन्हें राखी बांधा और खाने के लिए मिठाई दिया। बाउंड्री के उस पार गॉव, जहाँ दिवाली में भी अँधेरा था, वहाँ वह लोगों में विकास के लिए आशा का दीप बनकर आया था. कुछ ही दिनों में सैकड़ों गरीब छात्र पढ़ने आने लगे. अभियन्तागण प्रतिदिन यहाँ आकर बच्चों को पढ़ाने लगे. इस निस्वार्थ कार्य से गॉव के नौजवान भी आगे आये और वे भी बच्चो के विकास के लिए चल रहे सेवा कार्य का हिस्सा  बन गए. यह साल २०१० था और शिक्षा का केंद्र ब्रह्मनिष्ठा आश्रम। धीरे धीरे आसपास के गॉव में शिक्षण कार्य शुरू हो गया. गॉव में जागरूकता आयी. बहुत सारे बच्चे पॉलिटेक्निक की परीक्षा पास किया और  विभिन्न राज्यों में पढ़ने चले गए. सेवा कार्य को अविरल प्रवाहित करने के लिए नवोदय मिशन ट्रस्ट भी बनाया. अब अभिभावकगण भी आशावान हो गए और पढाई पर खर्च करने के लिए तैयार हुए. पूर्व छात्र प्रेरित होकर यहाँ अपना कोचिंग सेण्टर खोलकर शिक्षा दे रहे है.. 
         इन कार्यों के साथ साथ सेवा कुञ्ज आश्रम के मंत्री भी बने. सैकड़ों  अभियंताओं एवं ग्रामीणों को आश्रम ले गए. वनवासी बच्चों की शिक्षा के लिए कम्प्यूटर सेण्टर बनवाया। अब सीबीएसई विद्यालय के लिए विशाल भवन एवं छात्रावास का भी निर्माण हो चूका हैं. अब वह उपाध्यक्ष की भूमिका में आश्रम के कार्यों को निरन्तर बढ़ा रहे हैं. ६५ बच्चे से अब २५० बच्चों की संख्या हो गयीं और इसे ६०० तक की संख्या बढ़ाना है
       ग्रामीण लोगो की दशा का वर्णन एवं सुधार हेतु नवोदय डेवलपमेंट एवं रिसर्च सोसाइटी की भी स्थापना किया। मलिन बस्ती गाँधी धाम जहाँ सफाईकर्मी रहते हैं, वहां का विवरण लिखने से वह गंदे पाने की जगह साफ पीनेवाला पानी मिलने लगा है, रोड बन गया, नाले बन गए एवं विद्यालय का भवन भी तैयार हो गया. अब उनको अच्छा घर बने उसके लिए संघर्ष चल रहा है
       सुदूर क्षेत्र में रहने से एवं संघर्षशील प्रवृत्ति की वजह से उन्हें मीडिया में कम जगह मिलता है और कोई अवार्ड ही दिया जाता है, जबकि उनके कई साथियों जिनको उन्हीने काम करना सिखाया अवार्ड से नवाजे जाते रहते है. इससे वह हतोत्साहित नहीं बल्कि वह कहता है, वह ये काम सेवा के लिए चुना था, वह चल रहा है. साथियों का सम्मान भी तो अपना ही सम्मान है. जब नए साथी इस मुहीम से जुड़ते हैं तो वही मिडिया में स्थान के बराबर है. सेवा ही शिव की पूजा है, और इस कार्य में लगे रहे यही आशीर्वाद. किसी दिन सिरसोती की तरह  अन्य गॉव में पुस्तकालय खुले एवं कोचिंग सेण्टर शुरू हो जाये तो वही असली सोनभद्र/सिंगरौली जिले में शिक्षा क्रांति होगी।    

(डॉ ऋचा स्मृति, नवोदय डेवलॅपमेंट एंड रिसर्च सोसायटी



















No comments: